मानगो में बढ़ते अपराधों को लेकर जदयू प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन…

Jamshedpur news: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की मानगो थाना समिति के लोगों ने शुक्रवार को मानगो थाना प्रभारी से मुलाकात की और इलाके में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। उन्होंने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इलाके में चोरी, छिनतई, नशाखोरी, जुआ, मटका, अवैध शराब जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोग डर के माहौल में जी रहे हैं और महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। दिन में ही ताले तोड़कर चोरी हो रही है और सड़कों पर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं।
नेताओं ने कहा कि इन सब पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है। इस पर थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही सख्त कदम उठाएगी और किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जदयू के जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला सचिव कन्हैया ओझा, विकास साहनी, प्रेम सक्सेना, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर सचिव दीपक गौड़, अशोक सिंह, महासचिव जितेंद्र प्रकाश सिंह, नीरज साहू, अवतार सिंह, सैरिश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

