जमशेदपुर में आजसू पार्टी ने यातायात पुलिस की मनमानी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी…

Jamshedpur news: यातायात पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आजसू पार्टी ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाया और डीडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।
आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में यह अभियान बीते दो माह से विभिन्न चौक-चौराहों पर चलाया गया, जिसमें आम लोगों से हस्ताक्षर लेकर उनके अनुभव और नाराजगी को दर्ज किया गया।
ज्ञापन में यातायात पुलिस पर मनमानी, भयादोहन और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कन्हैया सिंह ने कहा कि “झारखंड सरकार बेलगाम हो चुकी है और यातायात पुलिस को खुलेआम जनता को परेशान करने की छूट दी गई है। आजसू पार्टी आम जनता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ खड़ी है।”
पार्टी की ओर से दिए गए ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें प्रमुख रूप से उठाई गई हैं—
•वाहन जांच के नाम पर की जा रही मनमानी बंद हो।
•अन्य राज्यों की तरह सीसीटीवी निगरानी में जांच हो और चालान ऑनलाइन घर भेजा जाए।
•नो-एंट्री के समय बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी जाए।
•जांच के दौरान महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरती जाए।
•यातायात जांच के साथ-साथ शहर में चल रहे अवैध धंधों (जुआ, मटका, नशा, ब्राउन शुगर, अवैध लॉटरी) पर भी कड़ी कार्रवाई हो।
ज्ञापन देने वालों में कन्हैया सिंह, संजय मलाकार, संजय सिंह, ललन झा, अप्पू तिवारी, चन्द्रश्वर पांडेय, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय सिंह बब्बू, शैलेन्द्र सिन्हा, धर्मबीर सिंह, मंगल टुडू, अरुप मल्लिक, धनेश कर्मकार, राजेश चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।आजसू पार्टी ने साफ कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

