झारखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: अब तक 37 संक्रमित, 21 एक्टिव केस, सरकार ने जारी किया अलर्ट…

Jharkhand: झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। राज्य में अब तक कुल 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 21 मरीज वर्तमान में सक्रिय (एक्टिव) हैं। हालांकि यह संक्रमण पहले की तरह गंभीर रूप नहीं ले रहा है लेकिन बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह खतरा बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि संक्रमित मरीजों की रिकवरी धीरे-धीरे हो रही है जिससे थोड़ी राहत जरूर है। बीते 24 घंटों में 6 नए मरीज मिले हैं वहीं पुराने मरीजों में से कई लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में भारी पड़ सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह लहर पहले की तुलना में कम घातक है लेकिन इसे हल्के में लेना भी खतरनाक हो सकता है। खासतौर पर बुजुर्ग, छोटे बच्चे और गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
क्या करें क्या न करें—
•सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य पहनें
•भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें
•सर्दी, खांसी या बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं
•स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें
राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और जिला अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। कोरोना की इस नई गतिविधि को देखते हुए निगरानी और जांच प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

