टाटानगर जीआरपी के थाना प्रभारी राम प्यारे राम सस्पेंड, नये रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने संभालते ही की कार्रवाई…

Jamshedpur news: टाटानगर जीआरपी के थाना प्रभारी राम प्यारे राम को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। नवनियुक्त रेल एसपी ऋषभ गर्ग ने गुरुवार को पदभार संभालते ही यह कड़ी कार्रवाई की। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दरअसल कुछ दिन पहले रेलवे के आइजी अमोल होमकर ने टाटानगर रेल थाना का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान थाना प्रभारी राम प्यारे राम ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे और उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो सका था। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए आइजी ने तत्काल उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया था लेकिन रेल एसपी का पद खाली होने के कारण कार्रवाई रुकी हुई थी।
अब जब ऋषभ गर्ग ने रेल एसपी के रूप में कार्यभार संभाला तो उन्होंने पहला कदम उठाते हुए आइजी के निर्देश को अमल में लाया और राम प्यारे राम को पद से हटा दिया। फिलहाल टाटानगर जीआरपी थाने की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर जीतराम को सौंपी गई है। स्थायी नियुक्ति को लेकर जल्द ही अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

