जमशेदपुर में गुटखा और तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग, अर्वत फाउंडेशन ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन…

खबर को शेयर करें
1000199231

Jamshedpur news: जमशेदपुर में गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की बढ़ती खपत को लेकर चिंता जताते हुए अर्वत फाउंडेशन ने शुक्रवार को उपायुक्त से मुलाकात की। फाउंडेशन की सचिव डॉ. सृष्टि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए जमशेदपुर में गुटखा सहित अन्य चबाने वाले तंबाकू उत्पादों की बिक्री, वितरण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया है कि जमशेदपुर में गुटखा और तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यह जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। खासकर मुंह के कैंसर के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को गुटखा सेवन से जोड़ा जा रहा है।

अर्वत फाउंडेशन ने प्रशासन से मांग की है कि इन उत्पादों पर सख्त कार्रवाई की जाए और शहर में इनके व्यापार को पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही लोगों को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। संस्था ने स्वास्थ्य विभाग और नागरिक समाज संगठनों के सहयोग से जनसंवेदनशीलता कार्यक्रम शुरू करने का भी आग्रह किया है।