अहमदाबाद हादसे के बाद फिर मुसीबत में एयर इंडिया का प्लेन, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग…

Azad Reporter desk: अहमदाबाद में हुए बड़े विमान हादसे के बाद एयर इंडिया का एक और प्लेन मुश्किल में आ गया। थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौट आया। बताया जा रहा है कि इस प्लेन को बम की धमकी मिली थी।
यह विमान शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे फुकेत से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लेकिन अंडमान सागर के पास पहुंचते ही विमान को वापस फुकेत एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। विमान में कुल 156 यात्री सवार थे।
फिलहाल बम की धमकी की पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने कहा है कि सावधानी के तौर पर यह कदम उठाया गया। अहमदाबाद हादसे के बाद इस घटना ने यात्रियों की चिंता और बढ़ा दी है।

