15 जून तक दो माह का राशन वितरण मुश्किल, 90% डीलरों को मिला सिर्फ एक माह का अनाज…

Jharkhand: राज्य सरकार ने झारखंड के 60 लाख गरीब परिवारों को 15 जून तक दो माह (जून और जुलाई) का राशन वितरण करने का निर्देश दिया था लेकिन इस लक्ष्य को समय पर पूरा कर पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि रांची जिले के लगभग 90 प्रतिशत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को अब तक केवल जून माह का राशन ही प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार, खाद्य आपूर्ति विभाग ने मई माह में ही सभी 25 हजार पीडीएस डीलरों को 31 मई तक जून और जुलाई माह का राशन भेजने का निर्देश दिया था ताकि 15 जून तक दोनों माह का वितरण पूरा किया जा सके। लेकिन वितरण की स्थिति जमीन पर अलग ही तस्वीर पेश कर रही है।
पीडीएस डीलरों के अनुसार यदि तय समय में राशन नहीं बंटा तो 15 जून के बाद ई-पॉश मशीन लॉक हो जाएगी। इसके बाद 16 जून से अगस्त माह के राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में जिन लाभुकों को जुलाई का अनाज नहीं मिला वे वंचित रह सकते हैं।रांची जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने बताया कि कडरू गोदाम में पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध है लेकिन फिर भी पीडीएस डीलरों तक राशन नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह वितरण प्रणाली की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।
ज्ञात हो कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब 30 जून तक तीन माह जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरण करने का नया निर्देश जारी किया है। लेकिन डीलरों को अब तक इस अवधि का पूरा अनाज ही नहीं मिल पाया है। इससे वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।एसोसिएशन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीलरों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के पास डीलरों की लगभग 12 माह की कमीशन राशि लंबित है जिसके लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे डीलरों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

