प्रेम-प्रसंग बना जानलेवा साज़िश का आधार, ट्रॉली बैग में भरा और फिर आइसक्रीम फ्रिजर में रखा शव…

Azad Reporter desk: त्रिपुरा के धलाई जिले के गंडाचेरा बाजार में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम की दुकान के फ्रीजर में छिपा दिया गया। यह हत्या कथित तौर पर एक लव ट्रायंगल के चलते की गई जिसमें एक डॉक्टर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल मामला ये है कि मृतक युवक की पहचान शरीफुल इस्लाम के रूप में हुई है जो अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार शरीफुल का एक 20 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध था जबकि युवती का चचेरा भाई डॉ. दिबाकर साहा (28) भी उसी युवती से एकतरफा प्रेम करता था।
इसी रंजिश में 8 जून की रात को दिबाकर ने शरीफुल को गिफ्ट देने के बहाने अपने दोस्त जॉयदीप दास के घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद आरोपी अनिमेष यादव, नबनिता दास और जॉयदीप दास ने मिलकर शरीफुल की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में पैक कर रेफ्रिजरेटर में रखा गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या के अगले दिन यानी 9 जून को दिबाकर के माता-पिता दीपक साहा (52) और देबिका साहा (40) एक वाहन के जरिए शव को गंडाचेरा लेकर आए। वहां उन्होंने अपने आइसक्रीम की दुकान के फ्रीजर में शव छिपा दिया ताकि कोई शक न हो।
पुलिस के अनुसार हत्या से दो दिन पहले ही दिबाकर ने एक नया सूटकेस खरीदा था जिसमें शरीफुल का शव पैक किया गया।शरीफुल के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। लगातार तीन दिनों की छानबीन और तकनीकी जांच के बाद पुलिस को गंडाचेरा बाजार स्थित आइसक्रीम दुकान के फ्रीजर से युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने बताया कि प्रेम संबंधों से जुड़े डिजिटल सबूतों और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर मामला सुलझाया गया। उन्होंने पुष्टि की कि हत्या के पीछे लव ट्रायंगल की अहम भूमिका है।इस सनसनीखेज हत्या में डॉ. दिबाकर साहा उनके माता-पिता दीपक और देबिका साहा और उनके सहयोगी नबनिता दास, जॉयदीप दास और अनिमेष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों ने अपनी-अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है।
डॉ. दिबाकर ने बांग्लादेश से MBBS किया है और वह इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है।पुलिस बोले, “जघन्य अपराध, नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी”। SP किरण कुमार ने कहा, “यह एक दुखद और अत्यंत जघन्य अपराध है। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। मामले की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।”यह मामला त्रिपुरा के हाल के सबसे गंभीर अपराधों में से एक बन गया है।

