झारखंड को केंद्र सरकार का तोहफा!! पेयजल स्वच्छता कार्यों के लिए मिले 65 करोड़, बारिश के बाद सफाई और टैंकर मरम्मत पर होगा खर्च…

Jharkhand: झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी वित्तीय सहायता मिली है। केंद्र सरकार ने राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को 65 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। यह राशि मुख्यतः बारिश के बाद जमा जल की सफाई, जल सप्लाई टैंकरों की मरम्मत और साफ-सफाई से जुड़ी आवश्यक गतिविधियों के लिए दी गई है।
बारिश के मौसम में जलजमाव और गंदे पानी के कारण कई तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने इस विशेष सहायता राशि को स्वीकृत किया है जिससे जिलों में स्थानीय निकायों के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और जल स्रोतों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
पेयजल स्वच्छता विभाग ने बताया कि यह राशि जून के अंतिम सप्ताह तक सभी जिलों को आवंटित कर दी जाएगी। इस राशि से वर्षा के मौसम में जमा पानी की सफाई, सप्लाई करने वाले जल टैंकरों की मरम्मत और जरूरी स्वच्छता कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस मद में केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को 53 करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी। इस वर्ष 12 करोड़ की बढ़ोतरी करते हुए कुल राशि 65 करोड़ रुपये कर दी गई है। यह कदम बारिश के मौसम में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में अहम साबित होगा।
इसके अलावा राज्य में करीब 70 हजार खराब हैंडपंपों में से अब तक लगभग 35 हजार हैंडपंपों की मरम्मत की जा चुकी है। यह कार्य वित्त एवं योजना विभाग से प्राप्त राशि से पूरा किया गया है। पेयजल स्वच्छता विभाग को जिलों से संबंधित मरम्मत कार्यों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और शेष खराब जल स्रोतों की मरम्मत जून के अंत तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

