16 से 24 जून तक टाटानगर-खड़गपुर रूट पर जनशताब्दी समेत 12 ट्रेनें रद्द, जानें कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित…

खबर को शेयर करें
1000198363

Jharkhand: चक्रधरपुर रेल मंडल के सलगा झारी स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन जोड़ने का कार्य 16 जून से 24 जून तक किया जाएगा। इसी कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-खड़गपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे द्वारा यह बदलाव सलगा झारी स्टेशन के वेस्ट केबिन में होने वाले नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के चलते किया गया है। इस कार्य के दौरान कुल 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं 4 ट्रेनों को दूसरे मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।

रद्द की गई ट्रेनें (निर्धारित तिथि के अनुसार)—

•19 से 23 जून: ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर

•20 से 24 जून: ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर

•16 से 24 जून: ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू

•20 से 24 जून: ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू

•16 से 24 जून: ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू

•16 से 24 जून: ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू

•20, 21, 23 और 24 जून: ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस

•22 और 24 जून: ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें—

•20 जून: ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-तांबरम एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से जॉयचंडी

•पहाड़–आद्रा–मिदनापुर–हिजली होते हुए तांबरम तक चलेगी।

•21 जून: यही ट्रेन (15630) पुरुलिया से टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।

•20 और 23 जून: ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस सिनी–कांड्रा–चांडिल–आद्रा–मिदनापुर–खड़गपुर होकर हावड़ा जाएगी।

•21 और 24 जून: यह ट्रेन टाटानगर से खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी

•21 जून: ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को कोटशिला–राजाबेरा–जमुनियाटांड़–आद्रा–मिदनापुर–खड़गपुर होकर चलाया जाएगा।

•इस दिन यह ट्रेन पुरुलिया, टाटानगर, झारग्राम स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

•23 जून: ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-तांबरम एक्सप्रेस बदले मार्ग से जॉयचंडी पहाड़–आद्रा–मिदनापुर–हिजली होकर चलेगी।

•24 जून: यह ट्रेन पुरुलिया से टाटानगर तक रद्द रहेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।