नकली पुलिस बनकर कर रहा था उगाही, आरोपी गिरफ्तार…

Jharkhand: आदित्यपुर में टोल ब्रिज के पास पुलिस बनकर ट्रक चालकों से पैसे वसूलने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी है। वह बोलेरो गाड़ी में नकली पुलिस का बोर्ड और काली फिल्म लगाकर रात में ट्रकों को रोकता था और डराकर उगाही करता था।
कुछ दिनों पहले इस मामले में आदित्यपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर बिट्टू को पकड़ा गया।
उसके पास से एक सफेद स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है जिसका इस्तेमाल वह पुलिस बनकर करता था। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है और गिरोह के बाकी लोगों की तलाश जारी है।