IMG 20240123 WA0026

Jamshedpur Xavier School: 29वें स्थापना दिवस के मौके पर जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल तामोलिया में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन, स्कूली विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं। 

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Xavier School : आज तमुलिया स्थित जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल का 29वा सालगिरह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया स्कूल यह सालगिरह अपने आप में खास रहा क्यूंकि आज सालगिरह के अवसर पर स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था।

स्कूल के सभी छात्र – छात्राओं ने इस साइंस एग्जीबिशन में हिस्सा लिया और अपने अपने प्रतिभाओं को सबके सामने रखा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर महानगर के पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं तमोलिया पूर्व पार्षद मधु गुराई और स्कूल के सेक्रेट्री सुभान होदा मौजूद थे।

IMG 20240123 WA0027

समारोह में आए मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।आज के आयोजित इस साइंस एग्जीबिशन में छात्र – छात्राओं द्वारा कई सारे साइंस से जुड़े प्रोजेक्ट बनाए गए और उनके द्वारा इनसे जुड़े तथ्यों को बताया गया कि साइंस क्या है और यह किस प्रकार आज की प्रैक्टिकल लाइफ में कार्य करता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीबीएसई एफिलिएटेड जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल मानगो के पारडिह चौक के समीप तामोलिया में पिछले 29 सालों से बच्चों को 12 वीं कक्षा तक शिक्षित कर रहा है और यहां से छात्र छात्राओं को एक स्टैंडर्ड क्वालिटी एजुकेशन दे रहा है। इस स्कूल में कंप्यूटर लैब , साइंस लैब, लाइब्रेरी समेत कई फैसिलिटीज मौजुद है जिससे बच्चे यहां किताबी पढ़ाई के साथ साथ उनका रियल लाइफ प्रैक्टिकल भी कर पाते है।स्कूल के प्रांगण में एक बड़ा प्लेग्राउंड भी है जिससे बच्चे पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलकूद का भी आनंद उठाते हैं।

IMG 20240123 WA0028

ज्यादा जानकारी देते हुए इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल अमन कुमार निराला ने बताया कि इस स्कूल का उद्देश्य है कि बच्चो को एजुकेशन पॉलिसी के तहत अच्छी शिक्षा दिया जाए ताकि यहां के बच्चे आगे भविष्य में स्कूल समेत अपने अभिभावकों का नाम दुनिया भर में रोशन कर सके। बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए स्कूल में सभी टीचर्स B.ED और M.ED क्वालिफाइड को नियुक्त किया गया है

स्कूल के सेक्रेटरी सुभान होदा ने बताया की आने वाले सेशन से मानगो के विद्यार्थियों के लिए खास बस सेवा की शुरुआत की जा रही है ताकि मांगों में रह रहे विद्यार्थी भी कम बस फीस में अपने घर से स्कूल आ पाएं ।