क्या बंद हो जाएंगे ₹500 के नोट हमेशा के लिए? जानिए पूरा सच और सरकार का सस्पष्ट जवाब…

Azad Reporter desk: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो में दावा किया गया कि भारत सरकार मार्च 2026 से ₹500 के नोट बंद करने जा रही है। इस अफवाह ने आम जनता के बीच चिंता फैला दी। हालांकि सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया है।भारतीय सूचना विभाग (PIB) के आधिकारिक fact-check पेज ने मंगलवार 3 जून 2025 को इस खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ₹500 के नोट बंद करने या इनकी कानूनी वैधता समाप्त करने का कोई भी प्रस्ताव या निर्णय अभी तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) या सरकार की ओर से नहीं आया है।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें।RBI ने ₹500 के नोटों को बंद करने या demonetisation की कोई सूचना नहीं दी है। ₹500 के नोट अभी भी कानूनी निविदा (legal tender) के रूप में मान्य हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही यह जानकारी पूरी तरह से झूठी और भ्रामक है। अफवाहें रोकने के लिए जनता से अपील की गई है कि वे फेक न्यूज से सावधान रहें।
लेकिन इस दौरान अंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ₹500 और उससे अधिक के नोट बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।लेकिन यह मांग सरकार या RBI द्वारा अभी तक स्वीकार नहीं की गई है इसलिए फिलहाल ₹500 के नोट बंद होने की कोई आधिकारिक योजना नहीं है।

