बोड़ाम में टैंक फटने से जहरीली गैस का रिसाव, कंपनी के अफसरों पर केस दर्ज…

Jamshedpur news: मशेदपुर के बोड़ाम इलाके में एसटीपी लिमिटेड नाम की कंपनी में तीन दिन पहले हुए धमाके और जहरीली गैस के रिसाव का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।यह मामला बोड़ाम थाने के सब-इंस्पेक्टर विनोद सिंह की ओर से दर्ज किया गया है। केस में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जनरल मैनेजर एस. रविंद्रनाथ और प्रवक्ता सुभाष भट्टाचार्य समेत कई अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।
5 जून की शाम को कंपनी के एक टैंक में धमाका हुआ था। इसमें करीब 20 टन अलकतरा (टार) भरा था। गर्मी ज्यादा होने की वजह से टैंक फट गया और जहरीली गैस बाहर निकलने लगी। इससे आसपास के लोग डर गए और काफी गुस्से में आ गए।घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया।
कंपनी के जीएम ने माना कि टैंक फटा है लेकिन इसे एक तकनीकी हादसा बताया।पुलिस ने कंपनी से यह भी पूछा कि वह इको-सेंसिटिव जोन में कैसे चल रही है। जवाब में कंपनी ने कोर्ट के आदेश की बात कही लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाया।फिलहाल पुलिस ने कंपनी की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है और मामले की जांच जारी है।

