जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, एक को बचाया गया, दो अब भी लापता…

खबर को शेयर करें
1000196641

Jamshedpur news: जमशेदपुर से एक दुखद घटना सामने आ रही है। शनिवार को बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट में नहाने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक-एक कर तीनों एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूबने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद बैहजू नामक एक व्यक्ति ने जो की बागबेड़ा गणेश नगर का रहने वाला है ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया और बांस वगैरह की मदद से तीनों में से एक युवक को बाहर खींचकर बचा लिया।

बचाए गए युवक की पहचान 27 वर्षीय पार्थो कुमार के रूप में हुई है जो बड़ौदा घाट क्षेत्र का ही निवासी है। उसका इलाज जुगसलाई के राजस्थान सेवा सदन में चल रहा है।

पार्थो के दो अन्य साथी अब भी लापता हैं। डूबे युवकों में एक कदमा निवासी शशांक और दूसरा पलामू निवासी शुभम कुमार है जो मानगो में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था। तीनों RVS कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे।