TMH में भर्ती गंभीर मरीजों के परिजनों को राहत देने की मांग, सिंहभूम चैंबर ने टाटा स्टील को लिखा पत्र, दक्षिणी गेट खोलने की अपील…

Jharkhand: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डी. बी. सुंदररामन को पत्र लिखकर टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) के दक्षिणी गेट को विजिटिंग आवर के दौरान खोलने की मांग की है।
यह गेट होटल सेंटर प्वाइंट के समीप स्थित है और सीधे सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) की ओर जाता है।
चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि टीएमएच का सीसीयू अस्पताल के दक्षिणी छोर पर स्थित है जहां अत्यंत गंभीर स्थिति में भर्ती मरीजों का इलाज होता है। ऐसे मरीजों के परिजनों को वर्तमान में मेन गेट से होकर लंबा रास्ता तय करके सीसीयू तक पहुंचना पड़ता है जिससे समय की बर्बादी के साथ-साथ असुविधा भी होती है।उन्होंने कहा कि यदि केवल विजिटिंग समय के दौरान दक्षिणी गेट को खोलने की अनुमति मिल जाए तो परिजनों को सीधा और सुगम रास्ता मिल सकेगा।
यह व्यवस्था गंभीर मरीजों के परिजनों के लिए एक बड़ी राहत होगी।सिंहभूम चैंबर ने टाटा स्टील प्रबंधन से इस संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

