अब YouTube बोलेगा भी और सोचेगा भी! वीडियो बनाना होगा बच्चों का खेल, Google ला रहा है AI की सुपरपावर…

Azad Reporter desk: गूगल एक बार फिर डिजिटल दुनिया में बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। इस बार यह बदलाव यूट्यूब पर दिखेगा जो अब सिर्फ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा बल्कि एक स्मार्ट और इंटरएक्टिव AI प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में बढ़ रहा है।
अब यूट्यूब पर आप सीधे सवाल पूछ सकते हैं जैसे “शेयर बाजार कैसे काम करता है?” और AI तुरंत उससे जुड़ी सबसे सटीक वीडियो क्लिप या शॉर्ट्स सामने ला देगा।
नया फीचर ‘Dream Screen’ अब यूट्यूब शॉर्ट्स में जोड़ा गया है। इसमें टेक्स्ट डालकर AI खुद बैकग्राउंड बना देगा। जैसे “समुंदर किनारे खड़ा लड़का” टाइप करने पर वैसा ही वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा।
YouTube Create ऐप से मिलेगा प्रोफेशनल टच, भारत समेत कई देशों में लॉन्च हुए इस ऐप में अब ऑटो स्क्रिप्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक और कैप्शन जैसे AI फीचर मिलेंगे जिससे नए क्रिएटर्स को भी अच्छा कंटेंट बनाना आसान हो जाएगा।
अगर AI की मदद से बनाया गया वीडियो यूट्यूब की गाइडलाइंस के अनुसार है तो उस पर भी मोनेटाइजेशन मिलेगा। यानी अब बिना कैमरे के सामने आए भी सिर्फ स्क्रिप्ट और टेक्स्ट से कमाई की जा सकेगी।
कुछ आंकड़े जो जानना जरूरी हैं—
• यूट्यूब शॉर्ट्स के मासिक व्यूज़: 70 अरब+
• भारत यूट्यूब का सबसे बड़ा मोबाइल यूजर देश
• YouTube Create App सबसे पहले भारत में लॉन्च
• AI फीचर्स से कंटेंट बनाने का समय 50% तक कम होगा
गूगल की यह पहल सिर्फ यूट्यूब को और बेहतर बनाने की नहीं बल्कि उसे एक ऐसा AI-संचालित क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बनाने की है जहां वीडियो बनाना उतना ही आसान होगा जितना चैट करना।

