गम्हरिया में स्टेशनरी दुकान में भीषण वारदात, पहले चोरी फिर लगाई आग, लाखों का नुकसान…

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास शुक्रवार रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। असामाजिक तत्वों ने पहले एक स्टेशनरी दुकान से नकदी और सामान की चोरी की फिर गुमटी में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि पूरी गुमटी जलकर राख हो गई।
पीड़ित दुकानदार बापी ओझा ने बताया कि इस घटना में उन्हें नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बड़ी बात यह है कि यह दुकान लाल बिल्डिंग चौक के ठीक समीप स्थित है जहां दिन-रात पुलिस पेट्रोलिंग जीप खड़ी रहती है। इसके बावजूद इस तरह की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। आसपास के दुकानदारों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

