खुशखबरी!!PNB, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक समेत इन बैंकों ने सस्ते किए लोन, EMI में मिलेगी राहत…

खबर को शेयर करें
1000196432

Azad Reporter desk: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 6 जून को रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद अब बैंकों ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर दिया है। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो इन बैंकों से होम लोन या अन्य ऋण ले चुके हैं। नई दरें लागू होते ही उनकी ईएमआई में भी राहत मिलने वाली है।

PNB ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50% की कटौती की है। अब यह दर 8.85% से घटाकर 8.35% कर दी गई है। हालांकि बैंक की MCLR और बेस रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 9 जून 2025 से प्रभावी होंगी। बैंक का शेयर शुक्रवार को 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 110.15 रुपये पर बंद हुआ।

बैंक ऑफ इंडिया ( BOI) ने भी रेपो आधारित लेंडिंग रेट्स में बदलाव करते हुए RBLR को 8.85% से घटाकर 8.35% कर दिया है। यह बदलाव 6 जून से ही लागू कर दिया गया है। बैंक का शेयर शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 124.3 रुपये पर बंद हुआ।करूर वैश्य बैंक ने अपनी MCLR दरों में कटौती की है। अब 6 महीने की MCLR को 9.9% से घटाकर 9.8% कर दिया गया है जबकि 1 साल की MCLR को 10% से घटाकर 9.8% कर दिया गया है। यह कदम बैंक ने RBI के फैसले के तुरंत बाद उठाया।

इंडियन बैंक ने भी अपनी रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स को घटाया है। अब यह दर 8.7% से घटकर 8.2% हो गई है। यह संशोधित दर 9 जून 2025 से लागू होगी।RBI की रेपो रेट में कटौती से बैंकों की कर्ज लागत घटती है जिससे वे अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देने में सक्षम हो जाते हैं। इससे न केवल नए लोन लेने वालों को लाभ होगा बल्कि पहले से लोन लिए ग्राहक भी राहत की सांस ले सकेंगे।

इस तरह RBI के फैसले के बाद PNB, बैंक ऑफ इंडिया, करूर वैश्य बैंक और इंडियन बैंक ने ग्राहकों को तोहफा देते हुए लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।