DIGITAL PANCHAYAT OF JHARKHAND: अब घर बैठे मिलेंगी सरकारी सेवाएं…

Jharkhand: झारखंड सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में लगातार नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में राज्य में डिजिटल पंचायत योजना की शुरुआत की गई है जो गांवों में डिजिटल क्रांति का रास्ता बना रही है। इस योजना के तहत अब पंचायत भवनों को डिजिटल सेवा केंद्रों में बदला जा रहा है जिससे गांव के लोग घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को गांवों तक पहुंचाना,प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना, और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना है। अब लोगों को आधार पंजीकरण, प्रमाण पत्र बनवाने या अन्य जरूरी सेवाओं के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
•पंचायत भवनों में अब आधार कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं मिल रही हैं।
•ग्राम पंचायतों को कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ा गया है।
•महिलाओं और युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
डिजिटल सेवा केंद्र कैसे काम करता है?
•पंचायत भवन में बने केंद्रों पर प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद रहते हैं।
•नागरिक jharkhand.gov.in पोर्टल के ज़रिए भी सेवाएं ले सकते हैं।
•केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र, पेंशन, बैंकिंग, आधार अपडेट जैसी सेवाएं दी जा रही हैं।
इस योजना के लाभ—
•ग्रामीणों को समय और पैसे की बचत हो रही है।
•भ्रष्टाचार में कमी आई है क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो गया है।
•स्थानीय युवाओं को रोजगार के मौके मिल रहे हैं।
•लोगों में डिजिटल साक्षरता बढ़ी है।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत भवन डिजिटल सेवा केंद्र से जुड़ा हो। आगे और ज्यादा सेवाओं को जोड़ा जाएगा ताकि गांवों के लोग किसी भी सरकारी सेवा से वंचित न रहें।डिजिटल पंचायत योजना झारखंड के गांवों में तकनीकी विकास और आत्मनिर्भरता की नई राह खोल रही है।

