टाटानगर आरपीएफ की दो बड़ी कार्रवाई: रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले गिरोह और टिकट कालाबाजारी करने वाला धरा गया…

Jamshedpur news: टाटानगर आरपीएफ ने दो बड़ी कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई में रेलवे का सामान चुराकर बेचने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। वहीं दूसरी कार्रवाई में ऑनलाइन रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को पकड़ा गया है।
रेलवे का केबुल तार और अन्य सामान चुराने के मामले में तीन युवकों को पकड़ा गया है। ये तीनों हैं सूरज साव (कीताडीह), मोहम्मद समीर (ट्रैफिक कॉलोनी), और मोनू ठाकुर (कैरेज कॉलोनी)। इन्होंने लाखों रुपये के तार चुराए थे और सिर्फ 34 हजार रुपये में स्क्रैप टाल वालों को बेच दिए थे।
जांच में पता चला कि ये सामान बर्मामाइंस और बागबेड़ा के स्क्रैप टाल में बेचे गए थे। आरपीएफ ने वहां छापा मारकर दो स्क्रैप कारोबारी राजकुमार जायसवाल और रतन कालिंदी को भी गिरफ्तार कर लिया। पांचों को जेल भेज दिया गया है।
दूसरी कार्रवाई में बिरसानगर के जोन नंबर-5 में काली मंदिर के पास से बासुदेव महतो नाम के एक शख्स को पकड़ा गया। उसके पास से करीब 30 ऑनलाइन रेल टिकट मिले। वह फर्जी आईडी से टिकट बुक कर लोगों को बेचता था। कई दिनों से उसकी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और आरपीएफ ने उसे धर दबोचा।

