जमशेदपुर में PNG और CNG की कीमतों में बड़ी राहत…

खबर को शेयर करें
1000196150

Jamshedpur news: जमशेदपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है। गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पूर्वी सिंहभूम जिले में शहरी गैस वितरण प्रणाली (सीजीडी) के तहत पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में कटौती की है। यह नई दरें 5 जून 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।

घरेलू पीएनजी के उपभोक्ताओं को अब प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) 2.5 रुपये सस्ता भुगतान करना होगा। पहले यह दर 51.10 रुपये थी, जो अब घटकर 48.60 रुपये प्रति एससीएम हो गई है। यह जानकारी गेल के जीए प्रभारी महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पीएनजी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

गौरी शंकर ने बताया कि कदमा सोनारी-रामनगर और टाटा स्टील कॉलोनी समेत 130 से अधिक अपार्टमेंट में पीएनजी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। वहां रहने वाले निवासियों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित और सुलभ पोस्टपेड पीएनजी का उपयोग करें।सीएनजी उपयोगकर्ताओं के लिए भी राहत भरी खबर है।

अब सीएनजी की कीमत 90.58 रुपये से घटकर 89.58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। पूर्वी सिंहभूम में गेल द्वारा संचालित 14 सीएनजी स्टेशनों से प्रतिदिन 15,000 किलोग्राम से अधिक गैस की बिक्री हो रही है। वर्तमान में 8000 से अधिक वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं।

होटल, रेस्टोरेंट आदि में इस्तेमाल होने वाली वाणिज्यिक पीएनजी की कीमत 62.99 रुपये से घटकर 62.30 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। जमशेदपुर में वर्तमान में 49 होटल व रेस्टोरेंट में पीएनजी की आपूर्ति की जा रही है।

गेल ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800123121111 और कंट्रोल रूम नंबर 8987670901 जारी किया है। इसके अलावा, पीएनजी कनेक्शन के लिए इच्छुक ग्राहक गेल के मार्केटिंग नंबर 9471181149 पर संपर्क कर सकते हैं या बिष्टुपुर कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।