गोड्डा में ईसीएल के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक परमेश्वर यादव पर CBI का शिकंजा, आय से अधिक 54 लाख की संपत्ति का मामला दर्ज…

Jharkhand: झारखंड के गोड्डा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के राजमहल एरिया के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक (खनन) परमेश्वर यादव पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने परमेश्वर यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में चार जून को प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोप है कि उन्होंने 1 जनवरी 2019 से 22 मई 2024 के बीच अपनी ज्ञात आय के स्रोतों से करीब 54 लाख 572 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधांशु शेखर को सौंपी गई है। जांच एजेंसी के अनुसार परमेश्वर यादव ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहते हुए जानबूझकर अवैध तरीके से खुद को समृद्ध करते गए और अपनी वास्तविक आय से कहीं अधिक संपत्ति इकट्ठा की।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक
•जांच में सामने आया है कि 2019 से 2024 तक की अवधि में परमेश्वर यादव को सभी ज्ञात स्रोतों से 1 करोड़ 57 लाख 52 हजार 949 रुपये की आय हुई।
•इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 21 लाख 15 हजार 878 रुपये का खर्च किया।
•लेकिन जांच में उनके पास इससे करीब 54 लाख रुपये अधिक की संपत्ति पाई गई, जिसका संतोषजनक हिसाब वे सीबीआई को नहीं दे सके।
फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है और सीबीआई इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

