अब ट्रेडमार्क बना सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का लोगो, बिना अनुमति उपयोग पर होगी कार्रवाई…

Jamshedpur news: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लोगो को अब आधिकारिक रूप से ट्रेडमार्क (Trademark) का दर्जा मिल गया है। चैम्बर के मानद महासचिव मानव केडिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब यह लोगो चैम्बर की अधिकृत पहचान बन चुका है और बिना अनुमति इसके प्रयोग पर कानूनी कार्रवाई संभव है।
चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि संगठन का व्यवसायिक, औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र में लगातार बढ़ता प्रभाव देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि लोगो को ट्रेडमार्क कराया जाए जिससे इसकी पहचान सुरक्षित रहे।
अब इस लोगो का निबंधन ट्रेडमार्क के रूप में हो चुका है और यदि कोई भी सदस्य संस्था या नागरिक बिना अनुमति इसका उपयोग करता है तो यह गैरकानूनी माना जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा ‘लिपु’ और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी सदस्यों को इसकी जानकारी साझा की।
यह ट्रेडमार्क न केवल चैम्बर की पहचान को कानूनी सुरक्षा देता है बल्कि इसके व्यावसायिक दायरे को और अधिक संगठित व सशक्त बनाता है।

