बकरीद से पहले सुरक्षा की तैयारी, जमशेदपुर पुलिस ने किया मॉक ड्रिल…

Jamshedpur news: बकरीद से पहले जमशेदपुर पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर गोलमुरी पुलिस केंद्र में मॉक ड्रिल किया। इस अभ्यास में दो टीम बनाई गई जिसमें एक टीम को प्रदर्शनकारी बनाकर माहौल तैयार किया गया।
पुलिस ने पहले शांति से समझाने की कोशिश की लेकिन हालात ना संभलने पर पानी की बौछार, लाठीचार्ज और आंसू गैस का अभ्यास किया गया।इस दौरान SSP पीयूष पांडेय, ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग, सिटी SP कुमार शिवाशीष समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
हथियारों की जांच भी की गई।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बकरीद को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाएं और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो डायल 100, 112 या 7091091825 व 9508280796 पर संपर्क करें।

