विश्व पर्यावरण दिवस पर “कोशिश एक मुस्कान लाने की” संस्था ने किया पौधरोपण, दिया स्वच्छ वातावरण का संदेश…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सामाजिक संस्था “कोशिश एक मुस्कान लाने की” द्वारा केबुल क्रिकेट मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के संरक्षक और समाजसेवी शिव शंकर सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।

श्री शिव शंकर सिंह ने बताया कि “साफ-सुथरे वातावरण के लिए पेड़ बहुत जरूरी हैं। बिना पेड़ों के स्वच्छ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए।”
कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए जिनमें संस्था के सदस्य कंचन डे, त्रिदेव सिंह, समाजसेवी उपेन्द्र कुमार, कांग्रेस नेता शैलज सिंह, रवि शंकर सिंह, राजेश सिंह, कर्मजीत सिंह ‘कम्मे’, हैप्पी सिंह, राजा अग्रवाल, कुणाल शर्मा, बलराम कुमार, श्याम बिहारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।

