जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्रों में पेयजल संकट पर एनसीपी ने जताई चिंता, DC से की समाधान की मांग…

Jamshedpur news: एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने DC कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्रों में भीषण पेयजल संकट को लेकर चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने इन इलाकों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।
डॉ. पांडेय ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही इन क्षेत्रों में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। कई कॉलोनियों और बस्तियों के लोग मजबूरी में निजी टैंकरों से पानी खरीदकर टंकियों में भरने को विवश हैं जिससे आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से तत्काल सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है ताकि आम जनता को राहत मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में अनवर हुसैन जितेंद्र मिश्रा, तेजपाल सिंह टोनी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

