DC ने किया डिमना में स्थित नए एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण, 15 जून तक व्यवस्था सुधारने का आदेश…

Jamshedpur news: DC कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को जमशेदपुर के डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल के नए भवन में शुरू चिकित्सा व्यवस्था एवं जांच यंत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक से इमरजेंसी की सुविधा, ऑपरेशन थिएटर की स्थिति और मरीजों के बैठने के साथ पानी की व्यवस्था की जानकारी ली।
DC ने चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि 15 जून तक साकची से एमजीएम अस्पताल के सभी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर समेत अन्य तरह की जांच यंत्रों को डिमना के अस्पताल में शिफ्ट कर देना है अन्यथा कार्रवाई होगी।