जमशेदपुर में 7.77 करोड़ की लागत से बनेंगे दो पानी टैंक, 1500 घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल…

खबर को शेयर करें
1000195129

Jamshedpur news: शहरवासियों को शुद्ध और नियमित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के टेल्को और बिरसानगर क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना के फेज-2 के अंतर्गत दो नए जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे। इस परियोजना की कुल लागत 7.77 करोड़ रुपये है और इसे 18 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बुधवार को बारीडीह स्थित सुगना कॉलोनी में स्थानीय विधायक पूर्णिमा साहू द्वारा शिलान्यास कर इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत टेल्को क्षेत्र में भुवनेश्वरी माता मंदिर के समीप 2.4 लाख लीटर क्षमता का जल टैंक तथा बिरसानगर में पुराने जीएसआर के पास 1.25 लाख लीटर क्षमता वाला टैंक बनाया जाएगा।

इन दोनों टैंकों से बिरसानगर, बागुनहातु और बारीडीह के उन क्षेत्रों में कुल 9 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी जहां अब तक पाइपलाइन से पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। परियोजना से लगभग 1500 घरों को सीधा लाभ मिलेगा और हजारों परिवारों को स्वच्छ और नियमित जल की सुविधा सुलभ हो सकेगी।

इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ—गिट्टी मैदान, फुटबॉल ग्राउंड, बीवाइडब्ल्यूसी ग्राउंड, इंडियन गैस गोदाम के पास, लाल टाल, काली मंदिर, हरी मंदिर, शिव साई मंदिर, सिंधु कॉलोनी (वृंदावन होटल के पास), लाल टांड, रविदास मंदिर, ओम नगर रोड नं-2, ओम नगर, बागुनहातु रोड नं-2, आस्था पेट्रोल पंप, विजय गार्डन गेट नं-1 और 2, रमणी हाउस, रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल, रमणी फ्लैट, आशु कॉलोनी, टाइटैनिक हाउस, रमणी काली मंदिर, सुपर मैदान, टीवीएस शोरूम, विश्वकर्मा मंदिर, सरिता अपार्टमेंट, बागुनहातु रोड नं 5 और 6 सहित कई क्षेत्रों के निवासी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद जमशेदपुर के इन इलाकों में जल संकट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।