जमशेदपुर में 5 से 24 जून तक होगी रेलवे की बहाली परीक्षा, मानगो में चार परीक्षा केंद्रों पर करवाई जाएगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा…

खबर को शेयर करें
1000195038

Jamshedpur news: जमशेदपुर में 5 जून से 24 जून तक रेलवे की नॉन-टेक्निकल श्रेणी की बहाली परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में टिकट कलेक्टर (टीसी) और क्लर्क जैसे पदों के लिए दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मानगो क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्थानीय पुलिस बल के साथ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों की भी तैनाती की जाएगी ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे द्वारा पारा मेडिकल कर्मचारियों की बहाली परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की गई थी जिसमें तीन पालियों में लगभग 600 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

रेलवे प्रशासन ने हाल ही में मुगलसराय में हुई बहाली परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़े के मामलों को देखते हुए इस बार निगरानी को और अधिक सख्त कर दिया है। सभी अभ्यर्थियों को सचेत किया गया है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या धोखाधड़ी में न आएं और केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें।