आईपीएल फाइनल देखकर लौट रहे युवक पर 4 बदमाशों द्वारा फायरिंगः पुराने विवाद में जानलेवा हमला, युवक घायल…

खबर को शेयर करें
1000194879
Oplus_131072

Jharkhand: धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलजोरिया में मंगलवार रात को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच देखकर लौट रहे एक युवक पर चार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान पीठाकीयरी स्थित ईसीएल क्वार्टर निवासी सागर सहनी के रूप में हुई है।

घटना भेलजोरिया में ट्रांसफार्मर के पास हुई जहां हमलावरों ने सागर पर तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली उसके पैर में लग गई जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। होश में आने के बाद सागर ने परिजनों को घटना की सूचना दी।

परिजनों ने आनन-फानन में सागर को निरसा थाना ले जाया जहां से उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।घायल के पिता नंदलाल मल्लाह ने हमले का आरोप सुजीत रविदास पर लगाया है। उन्होंने बताया कि सुजीत से उनका पुराना विवाद चला आ रहा है और वह पूर्व में भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।