टाटानगर में रेलवे की जमीन खाली कराने की कार्रवाई शुरू, रेलवे की विकास योजनाओं के लिए जल्द हटेगा अतिक्रमण, कई इलाकों में नोटिस जारी…

खबर को शेयर करें
1000194718

Jharkhand: टाटानगर स्टेशन और आसपास के चार इलाकों में रेलवे की बड़ी विकास योजनाओं को लेकर जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस अभियान की तैयारी रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ की मदद से शुरू कर दी है। कई जगहों पर रह रहे और व्यवसाय कर रहे लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। उन्हें 10 से 15 दिनों का समय दिया गया है।

जानकारी के अनुसार लोको कॉलोनी में सिक लाइन, सलगाझुरी में नई रेलवे लाइन और परिचालन सिस्टम, करनडीह में गुमटी निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। करनडीह के बादामपहाड़ रोड पर मकानों और दुकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है।

स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत कीताडीह, खासमहल, बागबेड़ा और जुगसलाई रोड जैसे इलाकों में भी अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। योजना के लागू होते ही यहां बुलडोजर चलाया जाएगा।रेलवे ने लीज पर दी गई दुकानों को भी खाली करने का आदेश दिया है वहीं ट्रैफिक कॉलोनी के कई पुराने क्वार्टर भी तोड़े जा सकते हैं। हाल ही में कीताडीह में अफसर क्वार्टर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, गोलमुरी और बर्मामाइंस में भी रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा है जिसकी जांच इंजीनियरिंग विभाग कर रहा है। मुख्यालय से आदेश मिलते ही इन इलाकों में भी कार्रवाई की जाएगी।रेलवे की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए अब अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। यह कदम लंबे समय से अटकी पड़ी विकास योजनाओं को गति देने के लिए उठाया जा रहा है।