घर के मालिक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए जमशेदपुर के मानगो के एक फ्लैट में हुई लाखों की चोरी…

खबर को शेयर करें
1000194748

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो में स्थित खुदीराम बोस गोलचक्कर के पास ओल्ड पुरुलिया रोड जाने वाले मार्ग पर एक फ्लैट में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना उस वक्त हुई जब फ्लैट के मालिक मनोज पाठक अपने परिवार के साथ बोकारो में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे।

कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे अंदर पहुंचे तो पाया कि अलमारी में रखे जेवरात और नकदी पूरी तरह से गायब हैं। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मानगो थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल चोरी गई संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह लाखों रुपये की चोरी है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब देखना होगा कि ये चोर कब तक पकड़े जाते हैं और मामला कब तक सुलझता है।