कोल्हान में पिछले 30 दिनों में 22 आत्महत्या के मामले आए सामने…

Jharkhand: पिछले एक महीने में कोल्हान क्षेत्र से आत्महत्या के 22 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में सबसे चिंताजनक बात यह रही कि इनमें से 18 लोग 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के थे। अधिकतर मामलों में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति मध्यम वर्गीय दुकानदार, कर्मचारी या बेरोजगार थे जो पारिवारिक और आर्थिक दबावों से जूझ रहे थे।
जांच में यह भी पाया गया है कि इन आत्महत्याओं के पीछे कई कारण सामने आए हैं जिनमें पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ, बच्चों की पढ़ाई की चिंता, वैवाहिक तनाव, बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल, बढ़ती महंगाई, कर्ज का बोझ, दुकान में घाटा और बैंक लोन या सूदखोरों का दबाव प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार 40 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के 12 लोगों ने आत्महत्या की जिनमें अधिकतर छोटे दुकानदार या निजी क्षेत्र के कर्मचारी थे। 20 से 40 वर्ष के छह मामलों में अधिकतर युवक बेरोजगार थे और इनमें कुछ ने प्रेम-प्रसंग या अस्थिर भविष्य के चलते आत्महत्या की। वहीं 51 से 60 वर्ष के चार लोगों ने भी आत्महत्या की जिनके बारे में पता चला कि वे लंबे समय से अकेलेपन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थे।

