जमशेदपुर के “बैंक ऑफ इंडिया” में 9.56 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला…

खबर को शेयर करें
1000191965

Jamshedpur news: बैंक ऑफ इंडिया की कदमा, उलियान और गोहलाडुंग शाखा में 9.56 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी धीरज कुमार झा को सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर 2020 से 3 अगस्त 2023 के बीच 33 बैंक खातों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन और ओवरड्राफ्ट पास कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया।

इस घोटाले में बैंक के अधिकारियों और कुछ खाताधारकों की मिलीभगत पाई गई है। बैंक के अधिकारी सत्य प्रकाश के बयान पर 18 जुलाई 2023 को केस दर्ज किया गया था।धीरज कुमार झा समेत 17 लोगों पर केस दर्ज है लेकिन 22 महीने बीतने के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सभी की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।