IMG 20240121 WA0063

Jamshedpur: तफज्जुल करीम की पुण्यतिथि के मौके पर मानगों में तफज्जुल करीम मेमोरियल टूर्नामेंट का आगाज।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur: तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि के अवसर पर मानगो वेलफेयर मिशन की ओर से अगले सात दिनों तक मानगो क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत रविवार को वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ अफरोज शकील ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस एक दिवसीय टूर्नामेंट में मानगो एकादश की टीम विजेता व बोदरा एकादश उपविजेता बनी. प्रियांशु मैन ऑफ द मैच बने. मौके पर मो ताहिर, आदिल, रोहन, सिराज और बंटी मौजूद थे. टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर बच्चों को तफज्जुल करीम की शख्सियत के बारे में बताया गया.