“लुटेरी दुल्हन” से भी आगे निकला “लुटेरा दूल्हा” 80 रिश्तेदारों को लगाया 5 करोड़ का चूना, पत्नी को छोड़ हुआ फरार…

Azad Reporter desk: राजस्थान के झुंझुनूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने न सिर्फ अपनी पत्नी को बल्कि उसके पूरे परिवार को करोड़ों की चपत लगा दी। झारखंड की रहने वाली सरोज नामक युवती ने एक साल तक के रिलेशनशिप के बाद सुनील कुमार से कोर्ट मैरिज की और फिर चर्च में भी धूमधाम से शादी रचाई। सब कुछ ठीक था लेकिन शादी के 15 महीने बाद सुनील एक दिन काम पर जाने का बहाना बनाकर निकला और फिर कभी लौटकर नहीं आया।
सरोज ने जब लगातार संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन भी बंद मिला। इसके बाद जब सरोज झुंझुनूं पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसे पता चला कि उसका पति सुनील कोई आम इंसान नहीं बल्कि एक बड़ा फ्रॉड है जिसने ट्रेडिंग बिजनेस के नाम पर सरोज के करीब 80 रिश्तेदारों से 5 करोड़ रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं उसने सरोज को बिना बताए सरोज के नाम पर गहने गिरवी रखकर 8 लाख रुपये का लोन भी लिया।सरोज ने इस मामले की शिकायत झारखंड में दर्ज करवाई थी लेकिन जब वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद 1,200 किलोमीटर का सफर तय कर झुंझुनूं पहुंची और एसपी ऑफिस में एएसपी फूलचंद मीणा को केस सौंपी।
सरोज का कहना है कि वह अपने पति को ढूंढकर उसे सजा दिलवाना चाहती है और अपने तथा परिवार के ठगे हुए पैसे वापस चाहती है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सुनील कुमार की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।