actress shilpa shirodkar test positive for covid
|

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हुई कोविड पॉजिटिव, पोस्ट कर दी जानकारी…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: ‘बिग बॉस 18’ और बेवफा सनम फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर कोविड वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “नमस्ते दोस्तों, मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सुरक्षित रहें और मास्क पहनें।” शिल्पा की इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और उनके चाहने वालों ने चिंता जताई और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिल्पा की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की। एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट करते हुए लिखा, “हे भगवान, ध्यान रखो शिल्पा और जल्दी स्वस्थ हो।” शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ।” ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी चुम दरंग ने भी प्रतिक्रिया दी और शिल्पा के लिए शुभकामनाएं भेजीं। फिलहाल शिल्पा घर पर आइसोलेशन में हैं और सभी से सतर्क रहने की अपील कर रही हैं।