JRD में चल रहें समर कैंप में एहसियन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी लिया है हिस्सा…
जमशेदपुर: JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने 9 मई से 20 दिनों का समर कैंप आयोजित किया है जिसमें एहसियन इंटरनेशनल स्कूल मानगो के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। यह समर कैंप हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया है जिसमें बच्चों को विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इंटरनेशनल हैंडबॉल कोच हसन इमाम की देखरेख में बच्चे हैंडबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं। हसन इमाम ने एहसियन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन असिफ महमूद और स्कूल के स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेटर और कोच शमीम का भी धन्यवाद किया है।यह समर कैंप बच्चों को खेल के क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है।
टाटा स्टील का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हमेशा से ही खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है और यह समर कैंप उसी दिशा में एक और कदम है।