हवाई हमले से निपटने के लिए तैयार है अपना जमशेदपुर ? मॉकड्रिल संपन्न
बीते देर रात भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर के ऊपर आक्रमण किया इसके बाद आज पूरे देश में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए अभ्यास किए गए हैं खासकर अगर देश में एयर स्ट्राइक होता है तो आम नागरिकों को क्या करना होगा

इसको लेकर मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के आदेश अनुसार आज जमशेदपुर के सीएच एरिया में मॉक ड्रिल किया गया

जहां एयर स्ट्राइक के बाद सिविल डिफेंस स्काउट एंड गाइड्स NCC और रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को टीएमएच अस्पताल और सुरक्षित लोगों को सेफ जोन में पहुंचाने का कार्य किया

इस मौके पर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्या मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल सिटी Sp कुमार शिवशीष एसडीएम शताब्दी मजूमदार मौके पर मौजूद थी।
