क्रेसेंट हाई स्कूल में कंडोलेंस कैंडल लाइट मीटिंग का हुआ आयोजन, शहीदों को किया गया याद…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान के सामने स्थित क्रेसेंट हाई स्कूल में कंडोलेंस कैंडल लाइट मीटिंग का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना था।सभा में बच्चों ने शहीदों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि व्यक्त की।

इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने एकत्रित होकर कैंडल जलाकर शहीदों की याद में मौन रखा और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।सभा के दौरान छात्रों को यह भी सिखाया गया कि हम सभी इस पृथ्वी पर एक समान हैं और हमें प्यार मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहने की आवश्यकता है।

इस आतंकवादी हमले की निंदा की गई और सभी से एकजुट होकर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।इस आयोजन का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था बल्कि छात्रों में एकतासौहार्द और शांति की भावना को भी बढ़ावा देना था।