IMG 20240121 WA0007

Jamshedpur: मदरसा गौसिया में सजाई गई दुआ की महफिल

खबर को शेयर करें

हज़रत मुफ़्ती सफ़ीयुल्लाह मिस्बाही के वालिद मरहूम अब्दुल क़ादिर के दुआए मग़फ़िरत के लिए किया गया महफ़िले मिलाद का एहतमाम

आज ज़ाकिरनगर मानगो जमशेदपुर स्थित मदरसा गौसिया निज़ामिया में मुफ़्ती तोसिफ़ रज़ा मिस्बाही क़ारी रज़ाउद्दीन जमाली और क़ारी अजमल की सरपरस्ती में एक महफ़िल मिलाद का एहतमाम किया गया. 

 

इस महफ़िल में बाद नमाज़ फ़ज्र क़ुरान की तिलावत, नात ख्वानी और उलेमा की तक़रीर पर महफ़िल का समापन किया गया 

और अंत में मुल्क में अमन ओ शांति के लिए दुआएँ की गई