पेड़ से टकरा कर दो हिस्सों में बटा ट्रक…
सरायकेलाः सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर रायपुर में शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एलपीटी वाहन संख्या डब्ल्यूबी 37डी 8858 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन दो भागों में बंट गया और पेड़ का एक हिस्सा टूटकर ट्रक पर गिर पड़ा।हादसा सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ।
वाहन चालक हजारीबाग से हाट गम्हरिया की ओर जा रहा था, तभी झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकरा गया।
गनीमत रही कि चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं।कांड्रा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।