20250419 163701 scaled
|

सरायकेला-खरसावां: कपाली नगर परिषद में समीक्षा बैठक, एसडीएम के सख्त निर्देश

खबर को शेयर करें

सरायकेला-खरसावां के कपाली नगर परिषद में शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर समीक्षा बैठक हुई। चांडिल एसडीएम विकास कुमार रॉय ने पानी, साफ-सफाई, कचड़ा उठाव, डस्टबिन और खराब नलों की समस्याओं पर निवर्तमान पार्षदों से चर्चा की।

20250419 163827

पार्षदों ने बताया कि नई पानी टंकी से आपूर्ति शुरू नहीं हुई, कुछ वार्डों में साफ-सफाई और पानी रोजाना नहीं मिलता। एसडीएम ने पाया कि 18 में से 5-6 साफ-सफाई की गाड़ियां खराब हैं, जिन्हें ठीक करने का आदेश दिया, अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी।

20250419 175704

उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नई टंकी से जल्द पानी दें, वार्ड 4, 5, 6, 7, 8, 13, 15 में सुबह 6-7 बजे और अन्य वार्डों में 9-11 बजे तक पानी सप्लाई करें, जिसकी निगरानी जीपीएस कैमरे से होगी। फुटपाथ दुकानों के पास डस्टबिन अनिवार्य करने को कहा। एसडीएम 30 अप्रैल को दोबारा दौरा करेंगे, आदेश न माने जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।