pakistan blasphemy 1726915384045 1739089678647
|

सरायकेला खरसावां में चली गोली, फिर व्यवसायी बना शिकार

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: सरायकेला खरसावां में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी संजय बर्मन को गोली मार दी। इस दुस्साहसिक वारदात को दिन दहाड़े कांड्रा थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। फायरिंग के बाद इलाके में तहलका मच गया। खून से लथपथ वॉ्यवसायी संजय बर्मन को TMH में भर्ती कराया गया है।

Saraikela 1 1 1

मामले को लेकर संजय के भतीजे का कहना है कि अपराधियों ने कारोबारी से दस लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की थी। रकम नहीं देने पर उन्हें गोली मार दी गयी है। इधर, वारदात की फैली खबर के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गयी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।