al kabir main

अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करें

अल- कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में दिनाँक 20 जनवरी, 2024 शनिवार को सुबह 9 बजे से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों सहित संस्थान के सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। वॉलन्टियरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन और ब्लड बैंक के तत्वावधान और सहयोग से 142 लोगों ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने इस पुण्य कार्य में सबके सहयोग और रक्तदान शिविर में भागीदारी के लिए संस्थान के सदस्यों, वी बी डी ए और ब्लड बैंक, जमशेदपुर के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और समाज सेवा के क्षेत्र में इसकी अहम् भूमिका है। रक्तदान के प्रति विद्यार्थियों एवं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

al kabir 1

रक्तदान शिविर आयोजन के संयोजक श्री सैय्यद आतिफ गुलरेज की अगुवाई में आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ इस कल्याणकारी कार्य को संपन्न किया। शुमैल गियास, दानिश इक़बाल, अमजद अली, हसीबुल हक, चंदना शर्मा, पी वीणाशीला राव, मो० सुल्तान, मो० इब्राहिम के साथ साथ सभी विभागों के प्रमुख एवं विशेषकर विद्यार्थियों के उत्साहजनक योगदान सराहनीय है।