IMG 20250403 WA0013

झारखंड में हो सकती है बारिश लेकिन 6 से फिर बढ़ेगा तापमान…

खबर को शेयर करें

Jharkhand news: झारखंड में आज यानी 3 अप्रैल को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात और ओला (पत्थर) गिरने की आशंका भी जतायी है. सबसे अधिक प्रभावित जिला जमशेदपुर हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड पर पड़ रहा है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रही नम हवाओं के कारण तेज बारिश हो सकती है. साथ ही वज्रपात व ओला गिर सकता है.

हालांकि राहत की बात यह है कि बारिश लगातार नहीं होगी. बल्कि थोड़ी देर के लिए बारिश होने के बाद रूक जायेगी. मौसम की यह स्थिति कल ( 4 अप्रैल ) को भी ऐसी ही रहेगी. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. पांच ( 5 अप्रैल ) को मौसम साफ हो जायेगा. जिसके बाद गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. अभी झारखंड के अलग-अलग जिलों में 33 से 37 डिग्री अधिकतम तापमान रह रहा है. पांच अप्रैल से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की रिपोर्ट है.गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है. ताकि तेज धूप के कारण लोग बीमार ना पड़ें.