mP vidut varan mahto 1
|

जमशेदपुर के बर्मामाइंस में शिलापट्ट तोड़ने पर हुआ हंगामा…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बर्मामाइंस लांग टांग बस्ती स्थित आर्चरी मैदान में विधायक सरयू राय और सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा उद्घाटित 16 मीटर हाई मास्ट लाइट के शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना बुधवार को अंजाम दी गई। शिलापट्ट टूटने की जानकारी मिलने के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार और जद(यू) युवा नेता नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और इस घटना का जमकर विरोध किया।जदयू नेताओं ने यह आरोप लगाया कि स्थानीय एक गुट ने राजनीतिक विद्वेष के चलते यह कृत्य किया।

इस घटना के बाद, हंगामे के दौरान जुस्को द्वारा किए जा रहे संदरीकरण कार्य को कुछ समय के लिए रोक दिया गया और नेताओं ने मांग की कि शिलापट्ट को फिर से वहां स्थापित किया जाए। इसके बाद जदयू नेताओं के दबाव में शिलापट्ट को पुनः लगाया गया, और जुस्को का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। इस घटनाक्रम के बाद, स्थानीय लोगों और जदयू नेताओं के बीच संवाद हुआ, और मामला शांत हुआ।