जमशेदपुर में इन दो दिनों तक रहेगी NO ENTRY…जानें तारीख
Jamshedpur news: जमशेदपुर में छठ पूजा के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने शहर में नो इंट्री का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान शहर में भारी व्यवसायिक वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और ट्रैफिक डीएसपी के आदेश से नो इंट्री का आदेश जारी हुआ है।इस आदेश के अनुसार 3 और 4 अप्रैल को शहर में नो इंट्री लागू रहेगी।
यह नो इंट्री 3 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे से लेकर रात 11 बजे तक और 4 अप्रैल को सुबह तड़के 3 बजे से दिन के 11 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान, छठ पूजा की व्रति महिलाएं घाटों की ओर जाएंगी, जिसके मद्देनजर शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के संयुक्त आदेश से यह एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान केवल बसों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।