IMG 20250328 WA0007
| |

जमशेदपुर के आजाद नगर में युवक पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस….

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News: जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।आजाद नगर, रोड नंबर 20 पर 21 वर्षीय अरमान पर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच जानलेवा हमला किया गया।अरमान कपाली चांदनी चौक का निवासी था और हैदराबाद में काम करता था।अरमान पर चपड़ से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तुरंत रिम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।अरमान अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था और हाल ही में अपने घर कपाली लौटा था। हमले का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिन लोगों पर शक है उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

अरमान के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।